Kangana Ranaut Biography in Hindi, Family,Career, Net Worth,instagram id

Kangana Ranaut About

कंगना अमरदीप रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं | अब राजनीति में आ गयी हैं | जो मंडी से लोकसभा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं । कंगना ने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग स्टार्ट की थी, फिर theatre director Arvind Gaur. She made her film debut in the 2006 thriller Gangster,किया था फिल्मी करियर की शुरुआत की , 2006 thriller Gangster की थी,

Kangana Ranaut Date of Birth, and family

कंगना रनौत का जन्म 23मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश मंडी जिले में हुआ था कंगना रनौत एक बहुत छोटे से शहर भांबला रहने वाली हैं |कंगना रनौत वह एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं इनकी माँ का आशा रनौत एक स्कूल शिक्षिका हैं और उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यवसायी हैं। उनकी एक बड़ी बहन, रंगोली चंदेल हैं, जो 2014 तक उनकी मैनेजर के रूप में काम करती हैं, और एक छोटा भाई, अक्षत है। उनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधानसभा के सदस्य थे और उनके दादा एक आईएएस अधिकारी थे।वह भांबला में अपने पैतृक हवेली (हवेली) में कंगना रनौत एक संयुक्त परिवार में पली-बढ़ी और अपने बचपन को “सरल और खुशहाल”बताया गया हैं ।

Related:https://filmisafar.com/web-series/heeramandi-web-series-review-hindi/

Kangana Ranaut Biography in Hindi

EventsDetails
Namekangana ranaut
Date of Birthmarch 23 1987
Age37 years
BirthplaceBaranwa, Baghpat district, Uttar Pradesh
Heightin feet inches- 5 6
Hobbies??
Current Residencemumbai, India
Profession(S)Actress, Writer, Director
YouTube

kangana ranaut instagram id

https://www.instagram.com/kanganaranaut/?hl=en

Kangana Ranaut Education

कंगना ने अपनी पढ़ाई डी.ए.वी.स्‍कूल चंडीगढ़ से की थी कंगना का परिवार चाहता था कंगना मेडिकल लाइन में जाये परन्तु कंगना का मन नहीं था वो मॉडलिंग करना चाहती थी उनका बचपन से सपना था 16 साल की उम्र से वो मॉडलिंग कर रही हैं |

Kangana Ranaut Career

कंगना का जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा हैं | पहली फिल्म उन्हें प्रोड्यूसर महेश भट्ट से मिली थी जिससे उन्‍हें अनुराग बासू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म ‘गैंगेस्‍टर‘में कंगना लीड रोल में थी इस फिल्‍म से उन्‍होंने दर्शकों के बीच में अपनी अच्‍छी बनाई थी स फिल्‍म के लिये साल का बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवार्ड भी मिला। इसके बाद कंगना ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में दीं। जैसे- ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ फैसन, वादा रहा, वो लम्‍हें, नॉकआउट, तनु वेड्स मनु, रेडी, सिमरन आदि फिल्मे हिट रही थी,

Kangana Ranaut Debut in Bollywood

कंगना रनौत ने साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था,इसी तरह फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया,बॉक्स ऑफिस में बहुत कमाई की थी एक्टिंग के जरिए खूब सुर्खियां भी बटोरी थी

गैंगस्टर (2006): सिमरन के रोल में”
“वो लम्हे (2006): सना आज़िम के रोल में”
“शाकालाका बूम बूम (2007): रूही के रोल में”
“लाइफ़ इन ए… मेट्रो (2007): नेहा के रोल में”
“धाम धूम (2008): शेनबाग के रोल में”
“फ़ैशन (2008): सोनाली गुजराल के रोल में”
“राज़ : दि मिस्ट्री कन्टिन्युज (2009): नंदिता चौपड़ा के रोल में”
“वादा रहा (2009): पूजा के रोल में”
“एक निरंजन (2009): समीरा के रोल में”
“काइट्स (2010): ज़ीना ग्रोवर के रोल में”
“वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई (2010): रेहाना के रोल में”
“नोक आउट (2010): निधि श्रीवास्तव के रोल में”
“नो प्रौब्लम (2010): संजना के रोल में”
“तनु वेड्स मनु (2011): तनुजा “तनु” त्रिवेदी के रोल में”
“गेम (2011): सिया अग्निहोत्री के रोल में”
“रेडी (2011): किरण के रोल में”
“डबल धमाल (2011): किया के रोल में”
“रास्कल्स (2011): खुशी के रोल में”
“मिले ना मिले हम (2011): अनुष्का श्रीवास्तव के रोल में”
“तेज़ (2012): निकिता मल्होत्रा के रोल में”
“शूटआऊट ऍट वडाला (2013): विद्या जोशी के रोल में”
“कृष ३ (2013): काया के रोल में”
“रज्जो (2013): रज्जो के रोल में”
“क्वीन (2014): रानी मेहरा के रोल में”
“रिवॉल्वर रानी (2014): अलका सिंह के रोल में”
“उंगली (2014): माया के रोल में”
“तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015): कुशूम “दत्तो” सांगवान/ तनुजा “तनु” त्रिवेदी के रोल में”
“आई लव एनवाय (2015): टिक्कु वर्मा के रोल में”
“कट्टी बट्टी (2015): पायल के रोल में”
“रंगून (2017): जुलिया के रोल में”
“सिमरन (2017): प्रफुल पटेल के रोल में”
“मणिकर्णिका: झाँसी की रानी (2019): रानी लक्ष्मीबाई के रोल में”
“जजमेंटल है क्या (2019): बॉबी ग्रेवाल के रोल में”
“पंगा (2020): जया निगम के रोल में”
“थलाइवी (2021): जयललिता के रोल में”
“धाकड़ (2022): रजनीश घई के रोल में”

Kangana Ranaut Net Worth

Kangana Ranaut net worth of over Rs 91 cr:

Kangana Ranaut upcoming movie

1.इमरजेंसी Directed by कंगना रनौत Release Date 14 Jun 2024
2.इमली Directed by अनुराग बासु Release Date 29 Nov 2024

Leave a Comment

You cannot copy content of this page