Varun Dhavan Biography Hindi | वरुण धवन जीवनी परिचय

वरुण धवन प्रारंभिक जीवन Early life

वरुण धवन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं। इनका जन्म 24 Apr 1987 (Age 37) मुंबई में हुआ था इनके पिता डेविड धवन मशहूर फिल्‍म निर्देशक हैं। इनकी मां एक हाउसवाइफ जिमका का नाम करूणा धवन है। इनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम रोहित धवन है और वे भी फिल्‍म मशहूर निर्देशक हैं। वरुण धवन ने 2012 करियर की शुरुआत की थी उनकी पहली फिल्म स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर थी जिसके निर्देशक करन जौहर थे और इसे पहले भी वो करन जौहर के साथ निर्देशक रूप में भी काम कर चुके हैं | निर्देशक रूप में काम करे थे उनकी पहली फिल्म माइ नेम इज़ ख़ान 2010 में आई थी वरुण को 2014 से फोर्ब्स इंडिया ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्‍ट में लगातार जगह दी है।

वरुण धवन की शिक्षा Education

वरुण धवन शुरूआत से ही एक होनहार छात्र रहे हैं, उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की

वरुण धवन का परिवार Family

Family

Natasha Dalal

Spouse

Karuna Dhawan

Mother

David Dhawan

Father

Rohit Dhawan

Brother

वरुण धवन का फिल्मी करियर Career


वरुण धवन की बॉलीवुड डेब्यू 2012 की था और उनकी पहली फिल्म स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर थी जिसके निर्देशक करन जौहर थे इस फिल्म में इनके साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम किया था स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर अच्छा खाश बॉक्स ऑफिस कलेशन बनाया था वरुण धवन को स्टुडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिला हैं |

FAQs

Leave a Comment

You cannot copy content of this page