Top 10 Hollywood Movies in 2024 :

हॉलीवुड की टॉप 10 मूवी 

तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज इस आर्टिकल में तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं टॉप 10 हॉलीवुड मूवीस के बारे में अगर दोस्तों आप लोगों को भी हॉलीवुड मूवीस काफी ज्यादा पसंद है और आप लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि कौन सी मूवी हमको देखनी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम टॉप 10 मूवीस के बारे में बात करेंगे जो कि आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए और हम उनके रिव्यू के भी ऊपर भी बात करेंगे जिससे कि आपको समझ में भी आएगा कि आपको कौन सी मूवी देखनी चाहिए और आपके लिए कौन सी मूवी बेस्ट होने वाली है।

2024 का साल दोस्तों हॉलीवुड के लिए काफी ज्यादा धमाकेदार रहा है इस साल कुछ ऐसे मूवीज रिलीज हुई है जो की बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धमाल मचाई गई है दिल भी जीत लिए यहां हम आपके लिए लाए हैं एक डिटेल रिव्यू दोस्तों 2024 के टॉप टेन हॉलीवुड मूवीस का जो कि आप एंटरटेनमेंट को और भी ज्यादा एंगल देने वाला है। 

Inside Out 2 ( इनसाइड आउट 2 ) IMDb RATING 7.6/10

तो दोस्तों सबसे पहले मूवी का नाम है inside Out 2 दोस्तों यह एक ऐसी मूवी है जो कि हमें एक इमोशनल सफर पर ले जाती है इसलिए जो पहले पाठ में एक छोटी बच्ची थी अब एक टीनेजर बन चुकी है और नए इमोशंस उसकी लाइफ में घुस चुके हैं स्टोरी का फोकस है एडोलिसेंस के वक्त होने वाली इमोशनल चैलेंज पढ़ने इमोशंस जैसे कि एंजायटी और क्यूरियोसिटी कहानी मैं ट्विस्ट को लेकर आती है। 

इस मूवी का एनीमेशन विजुअल स्टनिंग है पिक्चर ने इस बार एक और लेवल पर डिलीवर कर है म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी इमोशन को काफी ज्यादा परफेक्टली कंप्लीमेंट करते हैं कहानी आपके दिल को छू जाएगी और हर एक एज ग्रुप के लोग इससे कनेक्ट कर पाएंगे यह मूवी एक फैमिली के साथ देखने के लायक है और इसका मैसेज हर किसी के लिए एक रेलीवेंट है अगर आपको फर्स्ट पार्ट पसंद आया तो यह मूवी आपके लिए एक मस्ट वॉच होगी। 

Deadpool & Wolverine ( देडपुल और वॉल्वरिन ) IMDb RATING 7.6/10

तो दोस्तों अगली मूवी का नाम है डेडपूल और वॉल्वरिन दोस्तों डेडपूल और वॉल्वरिन के फैंस के लिए एक ड्रीम कोलैबोरेशन है यह मूवी दोस्तों एक एक्शन कॉमेडी मूवी है जो कि आपको हंसी के साथ-साथ गोसबंप्स भी देगी डेडपूल के शहर कास्टिक डायलॉग और वॉल्वरिन का बिंदास एटीट्यूड इस मूवी की जान है स्टोरी टेलिंग काफी ज्यादा इंगेजिंग है जिसमें की डेडपूल और वॉल्वरिन एक मिशन पर साथ आते हैं यह मिशन किसी और का नहीं बल्कि उनके अपने फ्यूचर को बचाने का ही होता है मार्बल ने दोस्तों इस मूवी में एक्शन सीक्वेंस को एक नए लेवल पर ले गया है उसे जैकमैन और रेनॉड्स की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आपको एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होने देगी मार्बल फैंस के लिए दोस्तों यह एक चीज है जो कि आपको हंसी एक्शन और थ्रिल का एक परफेक्ट कांबिनेशन देता है।

Despicable ( डिस्पिकेबल ) IMDb RATING 6.2/10

गुरु और मिनियंस का जादू एक बार फिर से दोस्तों छा गया है डिस्पिकेबल मी 4 एक लाइट हार्ट फैमिली एंटरटेनर है इस बार स्टोरी गुरु के नए मिशन पर फोकस करती है जिसमें कि वह एक सीक्रेट विलन आर्गेनाइजेशन के अगेंस्ट लड़ता है मिनियन के एंट्रिक्स और उनका ह्यूमन मूवीस को काफी ज्यादा एंटरटेनिंग बनता है स्टीव ने गुरु के कैरेक्टर में जान डाल दी है एनीमेशन बाय मल्टी और लाइवली है जो की किड्स और एडल्ट्स दोनों के लिए काफी ज्यादा अपीलिंग है अगर आपको फन फिल्ड फैमिली मूवीज चाहिए तो यह दोस्तों आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है। 

Dune Part 2 ( दूने पार्ट 2 ) IMDb RATING 8.5/10

दूने पार्ट 2 साइंस फिक्शन सिनेमा का एक दोस्तों मास्टरपीस है यह स्टोरी पॉल एचडी डांस का रिवेंज और उसके पॉलीटिकल जर्नी पर फोकस करती है सेंड बोनस और डेजर्ट विजुअल्स इस मूवी की जान है डेनिस विलेनुव मैं एक बिजली स्टैंडिंग एक्सपीरियंस डिलीवर किया है तिमोथी चलमेट और जेंडर आया की एक्टिंग इंप्रेसिव है और उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी ज्यादा इंपैक्टफुल लगती है बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी को ऑस्कर भारती कहा जा सकता है सी फाई और एपिक स्टोरी टेलिंग की शौकीन लोगों के लिए यह मूवी एकदम परफेक्ट होने वाली है।

Godzilla X Kong The new Empire ( गॉडजिला x कॉन्ग ) IMDb RATING 6.1/10

यह मूवी दोस्तों एक एक्शन पैक्ड मॉन्स्टर एक्ट्रेवगंजा हे गॉडजिला और किंग कोंग के बीच के पहले की ज्वेलरी और एक पार्टनरशिप में बदल चुकी है दोनों मिलकर एक नए दुश्मन का सामना करते हैं जो कि इंसानी सिविलाइजेशन के लिए खतरा होता है विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सींस जॉ ड्रॉपिंग है फाइट को इतनी डिटेलिंग के साथ दिखाया गया है कि आपका एक पल के लिए भी स्क्रीन पर से ध्यान नहीं हटाने वाला स्टोरी काफी ज्यादा सिंपल और काफी ज्यादा इफेक्टिव है यह मूवी एक्शन और मॉन्स्टर फैंस के लिए एकदम धमाकेदार एंटरटेनर है।

Kung Fu Panda 4 ( कुंग फू पांडा 4 

तो दोस्तों पो का सफर एक नए चैप्टर में शुरुआत करता है इस बार पो को एक टीचर के रोल में देखा जाता है जहां पर वो वॉरियर्स को ट्रेन करता है स्टोरी का मैन फोकस मेंटरशिप और सेल्फ बिलीव पर है जैक ब्लैक नेपो के कैरेक्टर में फिर से अपने मैजिक दिखाया है कॉमेडी और इमोशनल मोमेंट्स का यह एकदम परफेक्ट बैलेंस रखते हुए इसमें एनीमेशन और फाइट सीक्वेंस विजुअल स्टेनिंग करी गई है।

Yolo ( योलो )

जोलो एक सी फाई एडवेंचर है जो की फ्यूचर और वर्चुअल रियलिटी के कॉन्सेप्ट पर काफी ज्यादा बेस है स्टोरी क्लिपिंग है और आपको अंत तक गेसिंग मोड में रखने वाली है क्रिस्टोफर नोलन की सिग्नेचर स्टोरी टेलिंग यहां भी साइन करती है विजुअल और साउंड डिजाइन में काफी ज्यादा इंप्रेसिव है एक्टिंग परफॉर्मेंस काफी ज्यादा टॉप नोच है और स्क्रिप्ट भी काफी ज्यादा टाइटली राइटिंग है।

Pegasus ( पेगासस 2 )

यह मूवी एक मैजिकल फेंटेसी है जो कि पहले पाठ की स्टोरी को और भी ज्यादा एक्सपेंड करती है नए मैथिकल क्रिएचर्स और दोस्तों की एपिक क्वेस्ट मूवी को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाते हैं ग्रेटर गर्विग का डायरेक्शन मूवी को एक यूनिक टच देता है परफॉर्मेंस और विजुअल दोनों स्पैकुलर है फैंटसी और एडवेंचरस के शौकीन लोग इस मूवी को अनदेखा नहीं करना चाहेंगे।

Venom The Last Dance ( वेनम द लास्ट डांस )

दोस्तों एडी ब्रॉक और वेनम की जर्नी का यह फाइनल चैप्टर है स्टोरी इमोशनल और एक्शन के साथ पैक्ड है जो की फ्रेंचाइजी का एकदम परफेक्ट कंक्लुजन है टॉम हार्डी की परफॉर्मेंस इस मूवी का हाईलाइट है एक्शन सीक्वेंस और सीजीई टॉप नोच है विष फ्रेंड्स के लिए दोस्तों यह सेटिस्फाई कांक्लुशन है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हमने बात करी हॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों के बारे मैं जो कि आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

FAQs 

क्या यह मूवीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलव्ध है ?

जी हां दोस्तों इनमें से काफी सारी मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर अवेलेबल है जैसे की इनसाइड आउट टू और कुंग फू पांडा 4 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है। 

इन मूवी का एवरेज रनिंग टाइम क्या है 

हर मूवीस का दोस्तों अलग-अलग एवरेज रनिंग टाइम है जैसे कि 

Inside Out 2 – 1 hour’s 40 minutes 

Deadpool and wolverine – 2 hour’s 10 minutes 

Dune part 2 – 2 hour’s 35 minutes 

Kung Fu Panda 4 – 1hr 30 minutes 

Venom The Last dance – 2 hour’s 

क्या यह मूवी फैमिली फ्रेंडली है ?

तो इसका जवाब है दोस्तों हां यह मूवीज फैमिली फ्रेंडली है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page