हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आप लोगो का filmisafar आज इस ब्लॉग की मदद से आप लोगो को बताएंगे एक सच्ची घटना मूवी की कहानी जो रिलीज़ होने वाली हैं | फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के हादसे की सच्ची घटना को दिखाया गया है. ये हादसा गुजरात के गोधरा के पास हुआ था.
‘द साबरमती रिपोर्ट यह मूवी एक सच्ची घटना पे आधारित हैं यह मूवी एक ड्रामा मूवी हैं इसके Director– Ranjan Chandel हैं |और इस के स्टारकास्ट हैं – विक्रांत मेस्सी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। साबरमती एक्सप्रेस में जो हादसा 2002 में हुआ था पूरी मूवी उसी पे आधारित हैं
Storyline
फिल्म की शुरुआत 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना से होती है। इस घटना में 59 लोग मारे जाते हैं। फिल्म का मुख्य पात्र करण पटेल (विक्रांत मैसी) है, जो एक न्यूज चैनल में एंकर है। करण इस घटना की सच्चाई का पता लगाने का फैसला करता है।…
Releasing date –
15/11/2024