Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Official Trailer Review

फिल्म’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है शाहिद कपूर और कृति सेनन नजर आ रहे हैं फिल्म में ड्रामा, सस्पेंस, और रोमांस है एक बड़ी बातचीत और उलझा हुआ जिया की कहानी फिल्म का रिलीज डेट घोषित हो गयीं हैं

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर 18 को रिलीज़ हुआ हैं | कृति और शाहिद की यह पहली फिल्म आ रही हैं | बता दे यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज़ होगी और इसमें फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं |

ट्रेलर की शुरुआत बेंच पर बैठे Shahid Kapoor और Kriti Sanon से होती है। शाहिद कहते हैं, ‘सारी लैंग्वेज बोल लेती हो, हर तरह का खाना भी बना लेती हो।’ सिगरेट पहली बार पीती हो और खांसती भी नहीं हो। तुम लड़की हो या अलादीन का चिराग? कृति बोलती हैं कि वह अलादीन का चिराग हैं, जो सबकी विश पूरी करती हैं।

कृति सेनन एक अमेरिकन लड़की सिफरा का रोल निभाएंगी, जो भारतीय परिवार में बहू बनने आएगी. फिल्म के ट्रेलर में सिफरा का असली रहस्य खुलता है – वह एक रोबोट है. सिफरा की असलीत पता चलने से फैमिली को हैरानी होगी और कहानी में दृश्यों का उलटफेर होगा.

Leave a Comment

You cannot copy content of this page