खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 यह शो एक भारतीय हिंदी भाषा की स्टंट पे आधारित रियलिटी टेलीविजन शो है | और अमेरिका शो फियर फैक्टर पर आधारित हैं |फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 21 जुलाई 2008 को फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी के रूप में फिर से लॉन्च किया गया था यह शो खिलाडियों के नाम से जाना जाता हैं
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शुरुआत होने जा रही हैं | इसकी शूटिंग जारी हैं,कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.बताया जा रहा हैं भाभी जी घर हैं,शिल्पा जी को इस शो से निकल दिया गया हैं | अभी तक ये कांफोर्म नहीं हुआ किसे रिजन से निकला गया हैं | कुछ कंटेस्टेंट्स मिसिंग भी नजर आए.कुछ कंटेस्टेंट्स नाम सामने आए हैं |
खतरों के खिलाड़ी 14 रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक आगामी सीज़न है ।14 सीरीज़ का प्रीमियर जुलाई 2024 में कलर्स टीवी पर होने वाला है । कंटेस्टेंट्स लिस्ट कोम्फोर्म हो गई हैं |