Vicky Kaushal Biography In Hindi Age, height, income, family, wife,
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं विकी कौशल के बारे में जी हां दोस्तों आप लोग में से काफी सारे लोग विकी कौशल को जानते होंगे तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं विकी कौशल के बायोग्राफी के बारे में यानी कि आज के इस आर्टिकल उनकी पूरी बायोग्राफी के बारे में जानेंगे कि आखिर विकी कौशल कौन है, उनकी इनकम क्या है, क्या वो शादी शुदा है आज के इस आर्टिकल मैं इन सभी सवाल के जवाब आप सभी को मिलने वाले है अगर दोस्तों आप लोग बीवी की कौशल के फैन हैं और आप लोग भी उनके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा इंतजार करेंगे क्या उसके साथ कल हम उनसे जुड़ी हर एक बात को जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं आखिर कौन है विकी कौशल।
विकी कौशल का जन्म और प्रारंभिक जीवन :Birth and Early Life of Vicky Kaushal
विकी कौशल का जन्म दोस्तों मुंबई के महाराष्ट्र में 16 मई 1988 में हुआ था उनके पिताजी का नाम शाम कौशल है और उनकी माता जी का नाम वीणा कौशल है उनके पिता दोस्तों फिल्मों में एक एक्शन निर्देशक के तौर पर काम करते हैं उनकी मात्र एक ग्रहणी है उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सनी कौशल है और यह भी शहर निर्देशक और अभिनेता के तौर पर फिल्मों में काम करते हैं विकी कौशल का धर्म हिन्दू और जाती ब्राहमण है।
नाम विकी कौशल
जन्म तिथि 16 मई 1988
जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र
उम्र 36 साल
नागरिकता भारतीय
नेटवर्थ 41 करोड़
जाती ब्राह्मण
हाइट 6 फीट
पेशा अभिनेता
वैवाहिक जीवन शादीशुदा
विकी कौशल की शिक्षा : Vicky Kaushal Education
दुख से बात करेंगे विकी कौशल की शिक्षा के बारे में तो दोस्तों विकी कौशल की स्कूली शिक्षा मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फी बाला से हुई वहां से उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा पास करी और उसके बाद उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करी विकी कौशल स्कूल में दोस्तों पढ़ाई करते समय ड्रामा फैशन शो और डांस में भाग लिया करते थे।
विकी कौशल का परिवार : Vicky Kaushal’s family
दोस्तों विकी कौशल का जन्म मुंबई के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था उनका परिवार पंजाबी के होशियार का रहने वाला है लेकिन विकी कौशल का जन्म मुंबई में ही मलाड की चाल में हुआ था और वहीं पर ही पहले बड़े उनके पिता 1978 में मुंबई आए और कई सालों तक उन्होंने बहुत ही ज्यादा परिश्रम और संघर्ष कर तब जाकर उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी एक प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक का कार्ड देख किया विकी कौशल के पिता अभी तक के एक जाने-माने स्टंट मास्टर है उनके पिताजी की कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जैसे की स्लमडॉग, मिलेनियम,3 इडियट,बजरंगी भाईजान और दोस्तों उनकी माता एक हाउसवाइफ है और उनका भाई भी एक सहायक निदेशक है जिन्होंने माय फ्रेंड पिंटू तथा गुंडे जैसी फिल्मों के साथ काम किया और वह एक अभिनेता भी है।
विकी कौशल का करियर Vicky Kaushal Career
विकी कौशल ने दोस्तों इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद एक आईटी कंपनी में जॉब करने लगे फिर उसके बाद उनके मन में आया कि उनका कार्यालय में नौकरी नहीं करनी बल्कि फिल्मों में काम करना है उन्होंने सोच लिया कि उनको अपना कैरियर फिल्मों में ही बनाना है कुछ दिन इंजीनियरिंग की नौकरी करने के बाद अपने पिता के साथ फिल्म के साइट पर जाने लगे जिन्होंने किशोर नाम कपूर की एक अकादमी में भी अभिनय का अध्ययन भी किया विकी कौशल नसीरुद्दीन शाह और मानव कौल के थिएटर ग्रुप में भाग लिया करते थे उसके बाद उन्होंने क्राईम ड्रामा फिल्म जैसे की गैंग ऑफ वासेपुर के दोनों पाठ में अनुराग कश्यप के साथ सहायक निदेशक के रूप में कार्य किया और तभी से उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला लिया।
विकी कौशल का बॉलीवुड में डेब्यू : Vicky Kaushal Bollywood debut
दोस्तों विकी कौशल की पहली फिल्म लव शब चिकन खुराना थी जिसमें उन्होंने काम किया था लेकिन इस फिल्म में उनका एक छोटा सा रोल था इस फिल्म में उन्होंने ओमी के बचपन का किरदार निभाया था उसके बाद 2013 में आई फिल्म गीक आउट तथा 2015 में आई फिल्म मुंबई वेलवेट में छोटी-छोटी भूमिका निभाई नीरज गायबन द्वारा निर्देशित स्वतंत्र ड्रामा फिल्म मसान में विकी कौशल ने मुख्य किरदार के रूप में काम किया और यही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया इस फिल्म मैं काम करने के बाद उनको अच्छे रिव्यू मिले विकी के साथ फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा तथा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने काम किया था इसलिए मैं विकी कौशल ने दीपक कुमार नाम किरदार निभाया जो कि वह बनारस का निम्न जाति लड़का रहता है और वह एक उच्च जाति की लड़की से प्यार कर बैठता है।
विकी कौशल की अचीवमेंट : Achievement of Vicky Kaushal
तो दोस्तों अगर बात करें विकी कौशल के अचीवमेंट के बारे में तो 2016 में विकी कौशल को फिल्म मकान के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष देबू कैटेगरी में सीसी ने अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड्स को दिया गया और इस फिल्म के लिए स्टार देबू ऑफ दी एयर मेल कैटेगरी में इन्होंने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड भी प्राप्त करा था।
वहीं पर दोस्तों 2018 में आई सुपरहिट फिल्म संजू के लिए इनको सहायक अभिनेता के लिए उन्हें आईआईएफएम अवार्ड यानी कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल आफ मेलबॉर्न अवार्ड से नवाजा गया था।
भारतीय फिल्म पूरी द सर्जिकल स्ट्राइक में उन्होंने बेस्ट एक्टर के तौर पर काम कर उनको इस फिल्म के लिए एक बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दोस्तों प्राप्त हुआ।
विकी कौशल की शादी
तो दोस्तों बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विकी कौशल 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंद करें कैटरीना एवं विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करी शादी राजस्थान के सिक्सथ सेंस फोर्ड बरवाड़ा सवाई माधोपुर जिले में रखी गई थी जिसमें परिवार और गरीबी दोषी शामिल थे कैटरीना एवं विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को गुरुवार के दिन दोपहर को फिर लिए थे।
विकी कौशल की शादी रही एक दम गुप्त
जी हां दोस्तों यह ऐसी पहली शादी होगी जिसमें की सारे फिल्म स्टार चुपके चुपके हवाई अड्डे से शादी के समझ में पहुंचे इसके बारे में मीडिया और लोगों को का दुकान खबर भी नहीं हुई शादी में बुलाए गए सभी मेहमानों की पीसीआर टेस्ट तक को गुप्त रखा गया शुरू से कैटरीना एवं विक्की एक दूसरे से शादी की बात को लेकर आना-कानी कर रहे थे लेकिन अंत में दोनों ने दुनिया को अंधेरे में रखकर मात्र 120 लोगों की उपस्थिति में शादी का समारोह पूरा किया।
विकी कौशल की कुल संपत्ति : Vicky Kaushal’s net worth
दोस्तों विकी कौशल की कुल नेटवर्क 2025 में 5 मिलियन के करीब है उनकी कुल संपत्ति रूपों में अगर देखे तो 41 करोड रुपए से काफी ज्यादा है और यह हर एक मूवी का 10 करोड रुपए से ज्यादा ही चार्ज करते हैं।
विक्की कौशल आने वाली मूवी
FAQs
क्या विकी कौशल शादीशुदा है ?
जी हां दोस्तों, विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादीशुदा है उनकी शादी होने से 2021 को हुई है।
विकी कौशल की पत्नी कौन है ?
दोस्तों विकी कौशल की पत्नी अभिनेत्री कैटरीना कैफ है
विक्की कौशल की हाइट कितनी है?
विकी कौशल की हाइट तकरीबन 6 फीट की है।