रणवीर सिंह जीवन परिचय | Ranveer Singh Biography in Hindi Age, Height, Family, Income, Wife

रणवीर सिंह भवनानी एक भारतीय अभिनेत्रा हैं I इनका जन्म 06 जुलाई 1985 (Age 39) मुंबई में हुआ था | इंडस्‍ट्री में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं।आज के दौर के जाने माने अभिनेत्रा हैं | उन्‍हें पहली ही फिल्‍म में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला चुका है। रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग के बहुत मशहूर हैं | लोगो को इनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती हैं |

रणवीर सिंह भवनानी का परिवार

रणवीर सिंह के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी और मां का नाम अंजू भवनानी है | रणवीर सिंह की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम रितिका भावनानी हैं | बेटे में रणवीर सिंह अकेले हैं | इनकी वाइफ का दीपिका पादुकोण हैं इनकी एक बेटी भी हैं | जो 2024 जन्म लिया हैं |

रणवीर सिंह भवनानी की पढ़ाई

रणवीर सिंह ने अपनी पढाई एच आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स, मुंबई से की हैं और स्‍नातक की डिग्री अमेरिका की इंडियाना युनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की हैं |

रणवीर सिंह भवनानी का करियर

रणवीर सिंह कॉलेज के दिन से ही एक्टिंग करना पसंद था पढाई के दौरान ही वो बॉलीवुड में काम करना चाहते थे वो बचपन से अभिनेत्रा बनना चाहते थे भारत आने के बाद वो हिंदी फिल्मो में मुख्य भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। पहले बहुत ऐड किये और 2010में आई पहली फिल्म बैंड बाजा बारात (2010) में मुख्य भूमिका निभाई थी रोमांटिक कॉमेडी शादी की योजना बनाने की दुनिया में सेट की गई थी | इस फिल्म में रणवीर सिंह ने बिट्टू का किरदार निभाया था

इस फिल्म के लिए इन्हें 56वें ​​फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरुष नवोदित अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीता। बॉलीवुड में इनका सफर बहुत खुबसूरत रहा और बहुत कामयाबी मिली आज के समय में वो बहुत अच्छे एक्टर्स हैं | लोगो के दिलों में जगह बन्ने वाली फिल्मे गोलियों की रासलीला रामलीला, किल दिल, पद्मावत, गली बॉय और बाजी राव मस्‍तानी आदि रणवीण की कुछ बेहतरीन फिल्‍में हैं। उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिये कई फिल्‍म जगत के कई पुरस्‍कारों से सम्‍मानित भी किया जा चुका है।

रणवीर सिंह भवनानी फिल्मों की सूची

2010 बैंड बाजा बारात
2011 लेडीज़ बनाम रिकी बहल
2013 बॉम्बे टॉकीज़
2013 लुटेरा
2013 गोलियों की रासलीला राम-लीला
2014 गुंडे
2014 फाइंडिंग फैनी
2014 किल दिल
2015 अरे भाई
2015 दिल धड़कने दो
2015 बाजीराव मस्तानी
2016 बेफ़िक्रे
2018 पद्मावत
2019 गली बॉय
2020 घूमकेतु
2021 सूर्यवंशी
83 कपिल देव
2022 जयेशभाई जोरदार
2023 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
2024 सिंघम अगेन

रणवीर सिंह भवनानी के पुरस्कार

International Indian Film Academy Awards as star debut of the year.
Filmfare Awards as Best Male Debut
Stardust Awards as Superstar of Tomorrow
Star Screen Awards as Most Promising Newcomer
Zee Cine Awards as Best Debut
Producers Guild Film Awards for Best Debut

Baajirao Mastaani as Best Actor:

Filmfare Awards
International Indian Film Academy Awards
Star Screen Awards
Zee cine Awards
Padmavat as Best Actor:

Filmfare Awards
International Indian Film Academy Awards
Star Screen Awards
Zee cine Awards
Gully boy as Best Actor

Filmfare Awards
International Indian Film Academy Awards
Star Screen Awards
Zee cine Awards
GQ Awards:

Actor Of The Year
2017 Entertainer Of The Year
2019 Most Stylish Man

Leave a Comment

You cannot copy content of this page