Juhi Chawla Biography : जूही चावला का जीवन परिचय
तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारा आज के इस आर्टिकल में तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं जूही चावला की बायोग्राफी के बारे में आज के आर्टिकल में दोस्तों बात करेंगे जूही चावला कौन है जूही चावला की उम्र क्या है जूही चावला की फैमिली और उनकी इनकम के बारे में सभी चीजों के ऊपर दोस्त आज के साथ हम बात करेंगे तो दोस्तों अगर आप लोग भी जूही चावला के फैन हैं और आप लोग उनके जीवन परिचय को जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े
जूही चावला दोस्तों जो की एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर है जिन्हें उनकी बबली पर्सनालिटी और एक्सेप्शन एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है उनका फिल्मी सफर दोस्तों 80s और 90s में शुरू हुआ था और आज भी उनका नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्ट्रेस में गिना जाता है अपनी खूबसूरती और चार्मिंग इस्माइल के साथ उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बिजनेस और सोशल वर्क में भी अपना एक अलग ही नाम बनाया है इस आर्टिकल में दोस्तों हम उनकी पर्सनैलिटी और उनकी लाइफ केयर और अचीवमेंट के बारे में पूरी जानकारी के साथ बात करेंग
जूही चावला की शुरुआती जिंदगी और एजुकेशन
दोस्तों जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला हरियाणा इंडिया में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था उनके पिता डॉक्टर एस चावला इंडियन रिवेन्यू सर्विस में थे और उनकी मां मोना चावला एक हाउसवाइफ थी जूही के एक भाई भी है जिनका नाम संजीव चावला है उनका बचपन मुंबई में ही गुजर जहां पर उन्होंने अपनी स्कूलिंग फोर्थ कान्वेंट स्कूल मुंबई से करी है आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने सिद्ध ने हम कॉलेज मुंबई ज्वाइन किया और वहां से कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्लीट करी
जूही बचपन से ही दोस्तों काफी ज्यादा खूबसूरत और कॉन्फिडेंट थी कॉलेज के दिनों में ही उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग और ब्यूटी की तरफ बढ़ने लगा उन्होंने अपने सपने को सच करने के लिए 1984 में मिस इंडियन ब्यूटी में हिस्सा लिया जिसमें कि उन्होंने मिस इंडिया का तक भी जीता यह उनकी लाइफ का एक टर्निंग पॉइंट था जिसने कि उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाने का रास्ता दिखाया
बॉलीवुड करियर और स्टारडम
मिस इंडिया बनने के बाद जूही चावला को फिल्म ऑफर्स मिलने लगे उनकी पहली फिल्म सल्तनत 1986 थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली लेकिन 1988 में उनकी फिल्मी दुनिया में एक नई शुरुआत हुई जब उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई इस फिल्म में दोस्तों उन्होंने आमिर खान के अपोजिट लीड रोल करा था यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट मूवी रही और जूही एक ओवरनाइट स्टार भी बन गई उनकी क्यूट स्माइल और इनोसेंट एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया
इसके बाद जूही चावला ने एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी 90s के दौरान उनका बॉलीवुड राज रहा उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया जैसे कि शाहरुख खान सलमान खान आमिर खान अक्षय कुमार अनिल कपूर गोविंदा और ऋषि कपूर उनकी कुछ सबसे फेमस फिल्मों में से यह कुछ फिल्में शामिल है
Darr ( 1993 )
Hum hain Rahi pyaar ke ( 1993 )
Yes Boss ( 1997 )
Ishq ( 1997 )
जूही ने दोस्तों अपने करियर में कॉमेडी रोमांस और इमोशनल ड्रामा सब कुछ कर है और उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिला है
जूही चावला की पर्सनल लाइफ और हसबैंड एंड फैमिली
दोस्तों जूही चावला की पर्सनल लाइफ हमेशा से एक मिस्त्री रही है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी को कई सालों तक मीडिया से छुपा कर रखा उन्होंने 1985 में इंडस्ट्री लिस्ट जय मेहता से शादी करी जो की एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है जय मेहता मेहता ग्रुप और गुजरात और सीधे सीमेंट लिमिटेड के ओनर है
जूही चावला के दोस्तों दो बच्चे भी हैं जिनका नाम जानवी मेहता और अर्जुन मेहता है जूही चावला अपनी फैमिली लाइफ को लेकर काफी ज्यादा प्राइवेट रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर कभी-कभी वह अपनी फैमिली के साथ फोटो शेयर भी करती है
बिजनेस वेंचर्स और इन्वेस्टमेंट
दोस्तों जूही चावला सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्टर ही नहीं बल्कि एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी है उन्होंने कई बिजनेस इन्वेस्ट भी कर है उनका सबसे बड़ा बिजनेस वेंचर उनके क्लोज फ्रेंड शाहरुख खान के साथ है दोनों मिलकर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर है केकेआर आईपीएल की सबसे सक्सेसफुल टीम में से एक है इसके अलावा जूही चावला रियल एस्टेट और ऑर्गेनिक फार्मिंग में भी इन्वेस्ट करती है उनका इंटरेस्ट हेल्थ और एनवायरमेंट फ्रेंडली लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ता जा रहा है
जूही चावला इनकम और नेट वर्थ
अगर दोस्तों बात करें जूही चावला की इनकम और नेटवर्क के बारे में तो दोस्तों जूही चावला की नेट वर्थ तकरीबन 50 करोड रुपए के आसपास है उनकी अनिल दोस्तों फिल्म एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर से होती है उनके इनकम सोर्स मूवी और टीवी शोस है और एंडोर्समेंट से भी वह एक ब्रांड प्रमोशन के थ्रू अच्छा खासा पैसा कमाती है बिजनेस इन्वेस्टमेंट में दोस्तों वह आईपीएल और दिल्ली स्टेट से भी काफी अच्छा पैसा कमाती है और दोस्तों रियल एस्टेट की बात करें तो मुंबई और बेंगलुरु में उनकी प्रॉपर्टीज है जिससे कि वह एक अच्छा खासा इनकम वहां से भी करती है
जूही चावला की उम्र और उनकी हाइट क्या है?
दोस्त तुझे चावला को जानते हो नवंबर 1967 कमल हरियाणा इंडिया में एक पंजाबी परिवार में हुआ था अध्याय 25 के अनुसार उनकी उम्र 57 साल की है
और दोस्तों उनकी हाइट की बात करें तो जूही चावला की लंबाई 5 फीट 4 इंच यानी की 143 सेंटीमीटर है उनका चार्मिंग पर्सनालिटी और फिट बॉडी उन्हें आज भी एक एलिगेंट लुक देती है
जूही चावला के अवार्ड और अचीवमेंट
दोस्तों जूही चावला एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मासूमियत अद्भुत अभिनय और अपनी मधुर हंसी से बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बनाई है उन्होंने सिर्फ कमर्शियल ही तो फिल्म में ही काम नहीं कर है बल्कि अपनी एक्टिंग के लिए कई सम्मान भी जीते हैं उनका फिल्मी सफर सिर्फ एक सफल अभिनेत्री होने तक सीमित नहीं रहा बल्कि उन्होंने अपने टैलेंट से अलग-अलग क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ी है यह उनके द्वारा जीते गए कुछ प्रमुख अवार्ड और उनके काफी जरूरी अचीवमेंट है
1989 Best Female Debut: कयामत से कयामत तक के लिए उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल गिव यू अवार्ड मिला यह फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा ट्रेनिंग पॉइंट थी
1994 – Best Actress Critics Choice : हम हैं राही प्यार के के लिए उन्हें क्रिटिक चॉइस अवार्ड भी मिला था जो कि उनकी नेचुरल और सोलफुल एक्टिंग का प्रमाण है
Filmfare Nominations : जूही ने दोस्तों कई बार फिल्म फिर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन प्राप्त कर है जिसमें की यस बॉस दर और इश्क जैसी फिल्म शामिल है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और आज के इस आर्टिकल में दी की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आप लोग भी जूही चावला के फैंस तो दोस्तों इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह लोग भी जूही चावला के बारे में यह सारी जानकारी को जन पाए
FAQs
जूही चावला का असली नाम क्या है?
जूही चावला का असली नाम जूही चावला ही है उनका कोई और स्क्रीन नाम नहीं है
जूही चावला का जन्म कब और कहां पर हुआ था?
जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला हरियाणा इंडिया में हुआ था
जूही चावला ने किस फिल्म में आमिर खान के साथ काम क्या था?
जूही चावला ने कयामत से कयामत तक 1988 में आमिर खान की अपोजिट काम करा था
जूही चावला के प्रोडक्शन कंपनी का नाम क्या है?
जूही चावला की प्रोडक्शन कंपनी का नाम ड्रीम्स अनलिमिटेड है