Allu Arjun Biography in Hindi
क्यों कहा जाता है अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश स्टार
तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अल्लू अर्जुन के जीवन परिचय के बारे में तो दोस्तों वैसे तो आप लोगों में से काफी सारे लोग अल्लू अर्जुन को जानते ही होंगे पर ऐसे कुछ लोग हैं जो की साउथ मूवीस नहीं देखते हैं जिन्हें शायद अल्लू अर्जुन के बारे में जानकारी ना हो तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अल्लू अर्जुन कौन है उनकी लाइफ उनका बैकग्राउंड क्या है उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई उनके करियर की कौन सी हिट फिल्में है उनकी पर्सनल लाइफ क्या है इन सभी के ऊपर बात करेंगे तो दोस्तों अगर आप लोग भी अल्लू अर्जुन के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं और उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें आज किस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों बिना समय बताएं जानते हैं आखिर अल्लू अर्जुन कौन है
अल्लू अर्जुन जिन्हें हम स्टाइलिश स्टार के नाम से भी जानते हैं वह एक साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े आईकॉनिक और पापुलर एक्टर में से एक है उनका कैरिजमेटिकली एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक हमेशा उनका सबसे अलग बनाता है अल्लू अर्जुन जो कि अपने यूनिक डांस मूवीस चार्मिंग पर्सनालिटी और बैरल स्टाइल एक्टिंग के लिए वह पूरे देश में काफी ज्यादा पॉपुलर है
अल्लू अर्जुन का शुरुआती जिंदगी और बैकग्राउंड
दोस्तों अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता जिनका नाम अल्लू अरविंद है वह एक फ्री ओल्ड फिल्म प्रोड्यूसर है और उनके दादा रामआलिंग्या एक फेमस कॉमेडियन और एक्टर थे यह फिल्मी बैकग्राउंड उनके करियर के लिए एक सॉलिड फाउंडेशन बन गया
अल्लू अर्जुन की स्कूलिंग चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से हुई है और उसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया चाइल्डहुड से ही वह एक एनर्जेटिक और क्रिएटिव इंसान थे उन्हें डांस और एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था जो कि आगे चलकर उनके करियर का बेस बना
दोस्तों अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्टिंग देवत 2003 में फिल्म गंगोत्री के साथ करी यह मूवी एवरेज हिट रही लेकिन इसने उनके करियर की शुरुआत कर दी लेकिन उनका ब्रेकथ्रू 2004 की फिल्म आर्य से हुआ जो की सुकुमार के डायरेक्शन में बनी थी आर्य एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी जिसमें की अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर और उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया यह मूवी अल्लू अर्जुन के करियर का ट्रेनिंग प्वाइंट साबित हुई और उन्हें स्टाइलिश स्टार का टैग भी मिला
अल्लू अर्जुन के पिता कौन है ?
दोस्तों अल्लू अर्जुन के पिता का नाम अल्लू अरविंद है जो की एक मेरी ऑन फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर है उन्हें तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक साइनिफिकेंट कंट्रीब्यूशन दिया है और गीता आर्ट्स बैनर के अंदर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रोड्यूस करी है गीता आर्ट्स एक रिप्यूट प्रोडक्शन हाउस है जो की हाई क्वालिटी फिल्म के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है अल्लू अरविंद का स्ट्रांग इनफ्लुएंस अल्लू अर्जुन के कैरियर पर भी दिखता है उन्होंने हमेशा अपने बेटे को मोटिवेट कर है और उनके टैलेंट को और भी ज्यादा साफ करने में मदद करी है अल्लू अर्जुन अपने फादर को अपने बिगेस्ट इंस्पिरेशन मानते हैं और उनसे काफी कुछ सीखते हैं जैसे कि प्रोफेशनलिज्म और ऑडियंस को एंटरटेन करना अल्लू अरविंद का उनकी फैमिली और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक स्ट्रांग लिगसी है
अल्लू अर्जुन की फैमिली
अल्लू अर्जुन की फैमिली तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रॉमिनेंट फैमिलीज में से एक है उनके फादर अल्लू अरविंद एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर है और उनके ग्रैंडफादर अल्लू रामलिंग गया एक लीजेंडरी कॉमेडियन थे उनकी मदद जिनका नाम निर्मला है एक होम मेकर है जो कि अपने बच्चों को हमेशा सपोर्ट करती है
अल्लू अर्जुन की फैमिली में उनके दो भाई है जिनका नाम अल्लू बहन का देश और अल्लू सिरीश है दोनों ही अपने रिस्पेक्टिव फील्ड में काफी ज्यादा सक्सेसफुल है शादी के बाद उनकी फैमिली में स्नेहा रेडियो और उनके दो बच्चे अल्लू आया और आलू और भी शामिल है अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली को हमेशा अपने सपोर्ट सिस्टम मानते हैं और उनके कहने के मोब की चलते हैं
अल्लू अर्जुन के भाई कौन है
अल्लू अर्जुन के एक एल्डर भाई का नाम अल्लू वेंकटेश जिनका निकनेम बॉबी है और उनके छोटे भाई का नाम अल्लू सिरीश है आलू शिरीष एक बैल नून एक्टर और प्रोड्यूसर है जो की तेलुगु और मलयालम फिल्म में काम करते हैं सीरीज ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म गौरवम से करी थी जो की एक ब्लिंगुअल प्रोजेक्ट था उनका कैरियर कैरियर स्टील ग्रो कर रहा है और वह अपनी यूनिक प्रोजेक्ट के लिए जाने जाते हैं
अल्लू अर्जुन और उनके भाइयों के बीच में एक स्ट्रांग बॉन्ड है जब भी फैमिली फंक्शंस होते हैं या किसी भी स्पेशल इवेंट्स की बात होती है तो अल्लू फैमिली हमेशा एक साथ नजर आती है दोनों भाई अल्लू अर्जुन के प्रोफेशनल और पर्सनल डिसीजंस में उनको हमेशा सपोर्ट करते हैं
अल्लू अर्जुन की वाइफ
दोस्तों अल्लू अर्जुन की वाइफ का नाम स्नेहा रेडी है जो की एग्री ओं बिजनेस वूमेन और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है स्नेहा रेडी का जन्म हैदराबाद तेलंगाना में एक एक्सीलेंट और रिप्यूट फैमिली में हुआ था उनका बैकग्राउंड टेक्नोलॉजी और एजुकेशन सेक्टर में है उन्होंने उस से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में मास्टर्स करी है और अपने फादर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस को मैनेज करने में उनकी मदद करती है
अल्लू अर्जुन और स्नेह की लव स्टोरी 2010 में शुरू हुई थी जब वह दोनों एक बड़ा फ्रेंड्स शादी में मिले थे पहली मुलाकात के बाद ही अल्लू अर्जुन स्नेहा से काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए थे और उन्होंने अपनी म्युचुअल फ्रेंड्स के जरिए से स्नेह से बात करनी शुरू करी धीरे-धीरे दोनों के बीच में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया 6 जनवरी 2011 को दोनों ने शानदार सेरेमनी मैं शादी करी जो की हैदराबाद के एलीट सर्कल्स में एक ग्रैंड इवेंट माना गया था आज दोनों एक परफेक्ट कपल के तौर पर जाने जाते हैं और उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं जिनका नाम अल्लू अयान और एक बेटी जिनका नाम अल्लू आरा है
अल्लू अर्जुन की वाइफ की उम्र क्या है
अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी का जन्म 29 सितंबर 1985 को हैदराबाद में हुआ था इस हिसाब से जनरल इधर 25 तक स्नेहा की उम्र 39 साल है स्नेहा रेड्डी अपनी सिंपल सिटी और इलैगंस के लिए जानी जाती है और वह एक सपोर्टिव वाइफ और केयरिंग मदर है जो कि हमेशा अल्लू अर्जुन के साथ खड़ी रहती है
स्नेहा का फैशन सेंस और ग्रास उनको एक आइडियल सेलिब्रिटी वाइफ बनता है उनका और अल्लू अर्जुन का रिलेशनशिप एक परफेक्ट एग्जांपल है कि कैसे म्युचुअल रिस्पेक्ट और अंडरस्टैंडिंग से एक सक्सेसफुल मैरिज बनाई जा सकती है
अल्लू अर्जुन की कास्ट क्या है
तो दोस्तों के बात करें अल्लू अर्जुन की कास्ट के बारे में तो अल्लू अर्जुन बिलॉन्ग करते हैं कपू कम्युनिटी से जो की एक प्रॉमिनेंट कास्ट ग्रुप है आंध्र प्रदेश और तेलंगाना रीजन में काकू कम्युनिटी काफी ज्यादा इनफ्लुएंशल है और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस कास्ट के काफी सारे तारे है अल्लू फैमिली काफी रिस्पेक्ट और रिप्यूट बैकग्राउंड से आती है उनके ग्रैंडफादर अल्लू ट्रैवलिंग या एक लीजेंडरी कॉमेडियन और फ्रीडम फाइटर थे जो कि अपनी इंपॉसिबल कॉमिक टाइमिंग और सोशल सर्विस के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं यह लिगसी अल्लू अर्जुन और उनके भाई कंटिन्यू कर रहे हैं जो की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन करते हैं और अपने कम्युनिटी को और भी ज्यादा रिप्रेजेंट करते हैं
अल्लू अर्जुन की हाइट क्या है
दोस्तों अल्लू अर्जुन की हाइट 5 फीट 9 इंच 175 कम है जो कि उनको एक इंप्रेसिव पर्सनालिटी देती है उनकी फिजिकल क्यों और फिटनेस रूटीन उनकी हाइट को और भी ज्यादा प्रॉमिनेंट बनती है फिटनेस के मामले में अल्लू अर्जुन काफी ज्यादा डिसिप्लिन है और वह अपने फ्रेंड्स के लिए एक फिटनेस आइकॉन भी बन चुके हैं
उनका एथलीट बिल उनकी ऑन स्क्रीन प्रेजेंस को काफी ज्यादा एनहांस करता है और उनके डांस मूव्स को और भी ज्यादा इंपैक्टफुल बनता है साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार में अल्लू अर्जुन की हाइट और पर्सनालिटी उनको एक अलग ही एज देती है
अल्लू अर्जुन की उम्र कितनी है
अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ था इस हिसाब से जनवरी था 2025 तक उनकी उम्र 41 साल है इतनी यंग एज में उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है और वह अपने चरम और टैलेंट के लिए काफी ज्यादा एडमिरे किए जाते हैं
41 साल की उम्र में भी अल्लू अर्जुन की एनर्जी और पैशन बिल्कुल भी नहीं बदला वह अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्केल से नई स्टैंडर्ड सेट करते हैं और अपने फ्रेंड्स के दिलों में एक अलग स्पेशल जगह बनाए रखे हैं
अल्लू अर्जुन का यूनिक डांस स्टाइल और फैन फॉलोइंग
दोस्तों अल्लू अर्जुन के डांस मूवीस उनकी एक खासियत है हर फिल्म में उनका एक अलग यूनिक डांस होता है जो की चार्ट बस्टर बन जाता है उनकी स्टेप्स को रिप्लिकेट करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन फ्रेंड्स उन्हें फॉलो करने की पूरी कोशिश करते हैं डांस के साथ-साथ उनका स्टाइलिंग सेंस भी उन्हें काफी ज्यादा अलग बनाता है स्टाइलिश आउटफिट और उनकी चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से वह स्टाइल आइकन बन गए
अल्लू अर्जुन अवार्ड और रिकॉग्निशन
अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में कई सारे अवार्ड जीते हैं जो कि उनके टैलेंट और हार्ड वर्क का प्रूफ है उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड साउथ नदी अवार्ड और एस आई आई एम ए अवार्ड जैसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड जीते हैं पुष्पा के लिए उन्हें नेशनल लेवल पर भी काफी सारे रिकॉग्निशन पाई
अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया प्रसेंस
अल्लू अर्जुन का सोशल मीडिया प्रसेंस भी काफी ज्यादा स्ट्रांग है उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर मिलियंस में फॉलोअर्स है वह अपने फ्रेंड्स के साथ काफी एक्टिव और कनेक्ट रहते हैं उनकी एक पोस्ट या फिर अनाउंसमेंट वायरल होने में देर नहीं लगती है
अल्लू अर्जुन फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
दोस्तों अल्लू अर्जुन के आगे के प्रोजेक्ट्स काफी ज्यादा प्रोमाइजिंग लगते हैं जैसे की पुष्पा का सीक्वल पुष्पा दी रूल काफी ज्यादा बज क्रिएट कर रहा है फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है
अल्लू अर्जुन की पॉपुलर फिल्में
जैसा कि दोस्तों हमने इतनी सारी बातें अल्लू अर्जुन के बारे में जानी है तो चलिए उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों के बारे में और उनके सफर के बारे में भी जानते हैं
Arya आर्य ( 2004 )
आर्य अल्लू अर्जुन के करियर का टर्निंग पॉइंट थी सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है रोमांटिक एक्शन फिल्म एक फ्रेश लव स्टोरी थी जो कि ऑडियंस इसके दिल को छू गई इस फिल्म में उनका कैरेक्टर एक दीवानी है प्रेमिका था जो कि अपनी यूनिकार्नेस्ट अप्रोच की वजह से लोगों के फेवरेट बन गए फिल्म के डायलॉग और सोंग्स ने एक नई पहचान बनाई और अल्लू अर्जुन को एक प्रोमाइजिंग एक्टर के रूप में एस्टेब्लिश कर
Bunny
बनी एक मसाला एंटरटेनमेंट थी जिसमें की क्रिया और रोमांस का परफेक्ट ब्लेंड था इसलिए मैं अल्लू अर्जुन का कॉन्फिडेंस और एनर्जेटिक रोल उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया
Ala Vaikunthapurramuloo ( 2020 )
अल्लू अर्जुन के करियर की एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी फिल्म के फैमिली ड्रामा और कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ उनकी स्क्रीन प्रेजेंस सबका दिल जीत ले गई सॉन्ग जैसे कि बुट्टा बोम्मा हिट बन गया यह फिल्म एक परफेक्ट पैकेज थी जो की क्रिटिकल और कमर्शियल दोनों लेवल पर काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही
Pushpa The Rise : पुष्पा द राइज
पुष्पा द राइज अल्लू अर्जुन के करियर की दोस्तों सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है इस फिल्म में उन्होंने पुष्पराज का रोल प्ले कर है जो की एक लाल चंदन स्मगलर है उनका और लुक उनकी एक्टिंग और उनके डायलॉग डिलीवरी जैसे की ठग्गेड़े ले आईकॉनिक बन गए फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और सॉन्ग ने ग्लोबल पापुलैरिटी हासिल करी है
निष्कर्ष
तो दोस्त भाषा करते हैं क्या आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा और आज किस आर्टिकल में दी गई अल्लू अर्जुन के बारे में सारी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो दोस्तों अगर आप लोग भी अल्लू अर्जुन के फैन है और आपके दोस्त भी अल्लू अर्जुन के फैन है तो उनके साथ भी यह आर्टिकल जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी अल्लू अर्जुन के बारे में यह सारी जानकारी देख पाए
FAQs
अल्लू अर्जुन का असली नाम क्या है?
अल्लू अर्जुन का असली नाम अल्लू अर्जुन है
अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म का नाम क्या था?
अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म का नाम गंगोत्री था जो की 2003 में रिलीज हुई थी
अल्लू अर्जुन का स्टाइलिश स्टार क्यों कहा जाता है?
अल्लू अर्जुन को उनके जिला एक्टिंग स्टाइल और यूनिक डांस मूव के लिए स्टाइलिश स्टार का जाता है
अल्लू अर्जुन की शादी किस्से हुई है?
अल्लू अर्जुन की शादी स्नेहा रेड्डी से हुई थी और उनके दो बच्चे भी है