latest Hindi song from the movie Tiger 3 is Ruaan, featuring Salman Khan and Katrina Kaif, sung by Arijit Singh. The music for the song has been composed by Pritam and the lyrics have been penned by Irshad Kamil. The music video has been directed by Maneesh Sharma and released by YRF.”
हरजाई आँखियाँ अलसाई आँखियाँ
आँखियों से लूटे यार तू
हरजाई आँखियाँ अलसाई आँखियाँ
आँखियों से लूटे यार तू
बातों के धागे मीठे से लगे
मिश्री सी टूटे यार तू
इश्क़ गहरा मेरा तुझपे पहरा मेरा
राहों में है माना धुआं ही धुआं
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
हुन हम हुन हम हुन हम
मैंने पहले जो तुझसे कही ना
कह रहा है दिल वही ना
हक भी तुझपे शक भी तुझपे
मुझको तो सुध बुध रही ना
तू जो दिखे क्या है वही ना
दिल में उलझन है यही ना
तू वही है मैं वही हूँ
पर ये दुनिया वो रही ना
तू बदल देती है मौसम
जख्म तू है तू है मरहम
देख तुझपे ही दोबारा
यार मर जाऊं कही ना
आग सुलगे चाहतों की
राह में सब राहतों की
यारा है तेरे निशान ही निशान
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना
हथ तेरे नूं छड़ दित्ता जे मैं
आँखियाँ च हँजू भरने
हथ तेरे नूं छड़ दित्ता जे मैं
आँखियाँ च हँजू भरने
हुन हम हुन हम हुन हम
मेरा रुआं रुआं अब तेरे ना लिखना