मंगल लक्ष्मी सीरियल की स्टोरी इन हिंदी | Mangal Lamxi Serial Story in Hindi

मंगल लक्ष्मी के बारे में:

कलर्स टीवी पे आने वाला सीरियल मंगल लक्ष्मी एक ड्रामा कहानी हैं | प्रोमो से पता चलता है कि मंगल और उसके पति के बीच रिश्ता कुछ खास नहीं है। वो मंगल की इज्जत नहीं करते। प्रोमो की शुरुआत कार में बैठे मंगल के पति के साथ होती है।

जो अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे। जब मंगल अपनी बहन के साथ उनके पास आती है और पांच-दस मिनिट रुकने को कहती है तो वहि उसे गेट लॉस्ट कहकर चले जाते हैं। इसके बाद मंगल अपनी बहन के लिए रिश्ता ढूंढने की तलाश करती हुई दिखती है।

प्रोमो में अभी यहीं तक स्टोरी दिखाई गयी हैं यह सीरियल भी अनुपमा की तरह इसकी भी स्टोरी हैं अनुपमा तरह मंगल लक्ष्मी कैरेक्टर हैं सीधी सधी लड़की की तरह रहती हैं प्रोमो देख के लोगो लग रहा हैं यह भी अनुपमा की तरह ही इसनकी भी स्टोरी होगी पर नहीं इसकी स्टोरी अलग हैं यह दो बहनों की कहानी हैं

यह सीरियल एक रीमेक हैं जो मंगल लक्ष्मी कलर्स टीवी के कन्नड़ चैनल भाग्य लक्ष्मी का रीमेक है। इसे फहीम अहमद ने डायरेक्ट किया है। इसे प्रोड्यू पनोरमा प्रोडक्शन ने किया है। इसमें दीपिका सिंह और नमन शॉ के साथ सनिका और शुभम दीप्ता भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

सीरियल का नाममंगल लक्ष्मी
निदेशकफहीम अहमद
निर्मातासुहाना घई, हेमंत रुप्रेल, रंजीत ठाकुर
चैनल का नामकलर्स टीवी
ओटीटी:जियो सिनेमा
शैलीपारिवारिक नाटक
भाषा:हिंदी
स्टार कास्ट:दीपिका सिंह, शुभम दिप्ता, सानिका, नमन शॉ
प्रोडक्शन कंपनीपैनोरमा प्रोडक्शन

Leave a Comment

You cannot copy content of this page