लापता लेडीज | Laapataa Ladies Trailer Review

लापता लेडीज एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं | जो 1 मार्च को रिलीज़ होने जा रही हैं इसके निर्देशक किरन राव हैं फिल्म के निर्माता आमिर खान और किरन राव हैं | इस फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन लीड रोल में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

मूवी टीज़र 10 अगस्त को रिलीज़ हो चूका था और ट्रेलर 24 जनवरी को रिलीज़ किया गया हैं |

लापता लेडीज मूवी की कहानी

कहानी एक दूल्हा और दुल्हन के अराउंड घूमने वाली है जहां पर दूल्हा किसी जगह पर शादी करने जाता है और वहां से अपनी पत्नी को शादी करके वापस लाता है तो बीच रास्ते में उसकी पत्नी और किसी और की पत्नी की अदला बदली हो जाती है अब जब दूल्हा घर आकर पत्नी का घूंघट उठा कर देखता है तो उसे पता चलता है कि यह उसकी पत्नी है ही नहीं और फिर वह जाकर पुलिस के अंदर कंप्लेंट कर देता है कि उसकी पत्नी खो गई है अब पुलिस को सब के ऊपर सक जाता है जो वह नई दुल्हन आई है उसके ऊपर भी और उसे दूल्हे के ऊपर भी क्योंकि उसने उसकी पत्नी के गहने पहले ही उतार लिए थे तो अब दूल्हे को उसकी दुल्हन मिलेगी या फिर नहीं और आखिर उस दुल्हन के साथ क्या होने वाला है यही हमें लापता लेडिस मूवी के अंदर देखना है

यह मूवी 1 मार्च को रिलीज़ होगी |

Leave a Comment

You cannot copy content of this page