कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था, उनके पिताजी का नाम मोहम्मद कैफ है और उनकी माँ का नाम सुजैन टुरकेट्ट है | कटरीना ने अपने बचपन में कई देशो में रहकर विभिन्न संस्कृतियों को करेब से देखा है
दोस्तों, आपको यह सुनकर हैरानी हो सकती है कि कटरीना कैफ ने कभी स्कूल का चेहरा तक नहीं देखा। वह कभी स्कूल नहीं गईं और अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर पूरी की, जिसे होम-ट्यूशन कहा जाता है।
माँ का नाम सुज़ैनसुज़ैन टरकॉट (Suzanne Turquotte) पिता का नाम मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) भाई का नाम सेबेस्टियन लॉरेंस (Sebastien Laurent Michel) बहनो के नाम स्टेफ़नी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इसाबेल (Stephanie, Christine, Natasha, Melissa, Sonia, Isabel) पति का नाम विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
दोस्तों, कटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र में कर दी थी। उन्होंने लंदन में एक फैशन शो में हिस्सा लिया, और वहीं से उनके करियर की नींव रखी गई।